enewsmp.com
Home क्राइम JNU विवाद:दिल्ली पुलिस ने की खालिद के दोस्तों से पूँछताछ।

JNU विवाद:दिल्ली पुलिस ने की खालिद के दोस्तों से पूँछताछ।

दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद के दो मित्रों से रविवार को पूछताछ की। खालिद JNU में आयोजित विवादास्पद कार्यक्रम को लेकर दर्ज राजद्रोह के मामले के सिलसिले में वांछित है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक छात्र और खालिद के मित्र से यहां दक्षिण दिल्ली के एक थाने में तकरीबन छह घंटे तक पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार उस पर संदेह है कि उसने कार्यक्रम के आयोजन में साजो-सामान से खालिद की मदद की है।

सूत्रों ने बताया कि ज्यादा संभावना है कि वह छात्र JNU और कार्यक्रम में भी मौजूद था। पुलिस उसे फिर से पूछताछ के लिए बुला सकती है। खालिद के एक अन्य मित्र और पत्रकार सादिक नकवी से इस मामले के सिलसिले में रविवार को दूसरी बार पूछताछ की गई। दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर में उनसे संपर्क किया था और खालिद के पता-ठिकाने के बारे में उनसे पूछताछ की थी। नकवी दिल्ली विश्वविद्यालय में खालिद का सहपाठी था। वहां दोनों ने स्नातक की पढ़ाई एकसाथ की थी।

खालिद उन 10 युवकों में से एक है जिसकी पुलिस को JNU में एक कार्यक्रम के सिलसिले में तलाश है जिसमें कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। नौ फरवरी को हुए कार्यक्रम से जुड़े तकरीबन 50 लोगों की सूची पुलिस ने तैयार की है। पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन से यह भी कहा है कि वह अपनी आंतरिक जांच रिपोर्ट की एक प्रति उसे सौंपे।

इस बीच, एक हिंदी समाचार चैनल पर प्रसारित विडियो क्लिप के आधार पर कार्यक्रम के सिलसिले में राजद्रोह का मामला दर्ज करने के 10 दिन बाद पुलिस ने एक हिंदी समाचार चैनल से अब कार्यक्रम का रॉ फुटेज और जिस चिप में विडियो को स्टोर किया था उसे देने को कहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चैनल को इस बारे में कल एक पत्र भेजा गया है।

उधर, पुलिस राजद्रोह के मामले के सिलसिले में यूनिवर्सिटी कैम्पस में चार JNU छात्रों की रविवार रात तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन चारों को रविवार शाम यूनिवर्सिटी कैम्पस में देखा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया, 'हमें कैंपस में उनकी कथित मौजूदगी के बारे में सूचना मिली है। एक पुलिस दल को यूनिवर्सिटी रवाना किया गया जब हमें सूचना मिली कि उन लोगों को देखा गया है।' संपर्क किए जाने पर JNU के अधिकारियों ने कहा कि JNU में उन छात्रों की मौजूदगी के बारे में उनके पास सूचना नहीं है।

Share:

Leave a Comment