नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हई लड़ाई का असर होता नहीं दिख रहा है। मौका मिलने पर अधिकारी काम के लिए पैसों की मांग करते हैं। मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली मे भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सीबीआई ने दिल्ली में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। दुकानदार से 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए स्पेशल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर.पी भाटिया को सीबीआई ने रंगेहाथ धर दबोचा है। फिलहाल स्पेशल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।