सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के वनांचल क्षेत्र कुशमी ब्लाक मे मलेरिया सहित बिभिन्न बीमारियों से पांच लोगो की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वनांचल क्षेत्र कुशमी के रौहाल मे पिछले एक माह से मलेरिया सहित अन्य मौषमी बीमारियों का आतंक है,वनवासी परेशान है,व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते त्रस्त है,और इसी के चलते पांच ग्रामीणो की मौत हो गई है। बतादे कि पूर्व मे भी स्वास्थ्य अमले की लापरवाही के चलते जिले मे मलेरिया का ताण्डव देखा जा चुका है जिसमे स्वास्थ्य अमला बीमारियों पर पर्दा डालते देखा गया था जिसकी वजह से स्थिति भयावह हो गई थी और वर्तमान मे फिर वही गलती दोहराई जा रही है,कि मलेरिया से मरने वालो की मौत को किसी अन्य वजह से होना बताया ज रहा है। वहरहाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर एल वर्मा के अनुसार रौहाल निवासी संदीप कुमार पिता मंगलदीन सिंह 5 वर्ष , इन्द्र वहादुर सिंह पिता रघुनाथ सिंह 62 वर्ष , गेंदवती सिंह पत्नी रघुनाथ सिंह , पुष्प राज सिंह पिता रामबहादुर सिंह 28 वर्ष निवासी गाजर नौढिया , बृजनंदन पिता कृपाल सिंह 26 वर्ष निवासी नौढिया की मौत अलग अलग दिनों में होने की पुष्टि की है ।