सीधी(ईन्यूज एमपी)- प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत प्रदेश के पूर्ण बजट को कांग्रेस पार्टी ने नए मध्य प्रदेश के निर्माण का आईना बताया है! जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि खाली खजाने के बीच यह बजट प्रदेश की खुशहाली एवं तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेगा! उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री तरुण भनोट द्वारा प्रस्तुत बजट में प्रदेश के लोगों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया ! बजट में किसान, युवा ,गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक ,महिलाओं एवं मध्यम वर्ग सभी का समुचित ध्यान रखते हुए जो प्रावधान किए गए हैं उससे आगामी वर्षों में प्रदेश के वास्तविक विकास का नक्शा बनेगा! कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शिवराज सिंह सरकार ने कांग्रेस सरकार को खाली खजाना सौंपा था इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 6 महीने के अल्प समय में ही किसान ऋण माफी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि में बढ़ोतरी सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाकर दोगुना करने सहित सैकड़ों ऐसे क्रांतिकारी कार्य किए जो पिछली भाजपा सरकार 15 साल में भी नहीं कर पाई थी! कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने आगे कहा कि जनता को दिए गए वचन को पूरा करने के लिए बजट में दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई दे रही है ! बजट में ग्रामीण विकास के साथ ही शहरी क्षेत्रों के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है ! औद्योगिकरण के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बजट में योजनाओं का विशेष प्रावधान किया गया है! शिक्षा स्वास्थ्य एवं पेयजल जैसी बुनियादी जरूरतों की पूर्ति के लिए बजट में विशेष व्यवस्था की गई है! उन्होंने कहा कि प्रदेश का यह बजट नए मध्य प्रदेश के निर्माण का आईना है जिसमें विकसित समृद्ध एवं खुशहाल प्रदेश की तस्वीर साफ झलक रही है!