रांची(ईन्यूज़ एमपी)- झारखंड के रांची में दिल्ली जैसा बुराड़ी कांड हुआ है. रांची में भी एक मकान से 7 लोगों की लाशें मिली हैं. सभी लाशें फांसी से लटकी मिली हैं. मृत सात लोगों में 2 बच्चे भी हैं. ये घटना रांची के कांके थाना के बोड़या अरसंडे की है. जिस परिवार के 7 लोगों की मौत हुई है वो बिहार के भागलपुर का रहने वाला है. परिवार के प्रमुख दीपक झा थे जो गोदरेज कंपनी में काम करते थे| फ़िलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुँच कर मामले की तफ्तीश में जुट हुई. मकान मालिक ने बताया कि सुबह जब घर का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस जब दरवाजा तोड़कर घर में घुसी तो पूरे परिवार की लाश देखकर हैरान रह गई. एक ही परिवार के 7 लोगों की आत्महत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग कुछ नहीं समझ पा रहे. पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है|