बिलासपुर(ईन्यूज़ एमपी)- पंजाब नेशनल बैंक के रिंग रोड स्थित एटीएम को तोड़ने मंगलवार की सुबह चोर ने सब्बल से वार किया। इसके बाद मशीन से आवाज आई...कौन हो तुम...एटीएम को क्यों तोड़ रहे हो और सायरन भी बजने लगा। इससे दहशत में आकर चोर मौके से भाग निकला। ई-सर्विलेंस से मशीन में रखे 15 लाख रुपए कैश बच गए। गौरव पथ रिंग रोड नंबर दो में पीएनबी का एटीएम बूथ है। मंगलवार की सुबह 3 बजकर 28 मिनट में एक चोर बूथ में घुस गया। हाथ में लोहे का एक सब्बल था। एटीएम को लोहे के सब्बल से अटास कर खोलने का पहला प्रयास किया। इस बीच ई सर्विलेंस की सुरक्षा होने के कारण तत्काल बैंक अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज चला गया। कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी ने तुरंत उससे पूछा कौन हो तुम क्यों आए हो। अचानक एटीएम के भीतर से ऐसी आवाज सुनकर वह डर गया। सायरन बजते ही तुरंत वहां से बाहर निकला और भाग खड़ा हुआ। पुलिस के जवान संजय यादव और विजेंद्र रात्रे पांच मिनट के भीतर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद बैंक अधिकारी ललित अग्रवाल भी आए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया, जिसमें 23 से 30 साल का एक युवक मुंह में कपड़ा बांधे और हाथ में सब्बल लिए हुए नजर आ रहा था। उसने गुलाबी रंग की टी शर्ट पहन रखी थी। आसपास पुलिस ने काफी खोजने का प्रयास किया,लेकिन वह कहीं नहीं मिला। सीनियर मैनेजर आइटी अमित भवालकर की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ शाम को अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक एटीएम में करीब 15 लाख रुपये थे।