enewsmp.com
Home क्राइम महिला पुलिसकर्मी से मारपीट पडी भारी, आरोपी को हुआ कारावास

महिला पुलिसकर्मी से मारपीट पडी भारी, आरोपी को हुआ कारावास

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आरोपी नितिन पिता हरिपाल सिंह निवासी ग्राम करमाई थाना मझौली जिला सीधी ने दिनांक 14.01.2010 को दोपहर के लगभग 03:00 बजे भंवरसेन सोननदी शिकारगंज में लगे मेले में तैनात फरियादिया पुलिस आरक्षक सुनीता यादव को जो स्‍वयं मेले में अपने कर्तव्‍य पर तैनात थी, अश्‍लील शब्‍द उच्‍चारित करते हुए उसे एवं अन्‍य को क्षोभकारित किया एवं जान से मारने की धमकी दी। जिसके संबंध में फरियादिया की शिकायत पर थाना रामपुर नैकिन में एफ.आई.आर. पंजीबद्ध की जाकर विवेचना उपरान्‍त अभियोग पत्र न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया, जिससे संबंधित न्यायालयीन प्रकरण में शासन की ओर से सशक्‍त पैरवी करते हुए श्री प्रेमनाथ पाण्‍डेय एवं विक्रम दुबे सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रामपुर नैकिन द्वारा अभियुक्‍त को दोषी प्रमाणित कराया गया, परिणामस्‍वरूप माननीय न्‍यायालय श्री महेंद्र सिंह, न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी रामपुर नैकिन द्वारा दोषी को 06 माह का कारावास एवं 500/- रू अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया।

Share:

Leave a Comment