सीधी (ईन्यूज एमपी)-कोई भी पात्र असंगठित कर्मकार पंजीयन से वंचित न रहे। सभी पात्र श्रमिकों का सर्वे कर पंजीयन कराना सुनिष्चित करें। उक्त निर्देष कलेक्टर दिलीप कुमार ने असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, एस.डी.एम चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस., मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल कुमार डामोर, एस.डी.एम. गोपद बनास, सिहावल, मझौली, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरीय निकाय उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री कुमार ने असंगठित श्रमिकों के पंजीयन में तेजी लाने के निर्देष दिए। श्री कुमार ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामवार सर्वे कर अभियान चलाकर 03 अप्रैल तक पंजीयन का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने निर्देष दिए है कि पंजीयन कार्य पूर्ण होने तक सभी पटवारी अपने मुख्यालयों में उपस्थित रहेंगे। नगरीय क्षेत्रों के लिए श्री कुमार ने निर्देष दिए कि 02 अप्रैल तक घर-घर जाकर सभी पात्र हितग्राहियों के पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण करें। कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे अपने क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकाय क्षेत्रों में पंजीयन की स्थिति में सतत् निगरानी रखते हुए पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण करायेंगे।