enewsmp.com
Home देश-दुनिया श्रद्घा या अंधविश्वास, जीभ काट शिवलिंग पर चढ़ाया...

श्रद्घा या अंधविश्वास, जीभ काट शिवलिंग पर चढ़ाया...

पाली(ईन्यूज एमपी)-इसे भक्ति की पराकाष्ठा कहें या अंधविश्वास की हद, एक महिला ने अपनी जुबान काटकर शिवलिंग में अर्पित कर दी। उसने ऐसा इसलिए किया, ताकि भगवान शिव उसकी मन्नत पूरी करें। यह घटना पाली के ग्राम नुनेरा की है, जहां की रहने वाली 28 साल की महिला ने तालाब पर स्थित शिवमंदिर में महाशिवरात्रि के दिन मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए ब्लेड से जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया।

पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम नुनेरा में तालाब किनारे स्थित शिवमंदर मंदिर में यह घटना सामने आई है। महाशिवरात्रि पर्व पर जहां लोग शिवलिंग पर दर्शन कर जल-दूध व धतूरा अर्पण करने पहुंच रहे थे, गांव की रहने वाली सीमाबाई पति फिरतूराम गोंड़ ने अपनी भक्ति साबित करने अचानक मंदिर पहुंच जीभ काटकर अर्पित कर दी। पूजा-पाठ के दौरान सुबह करीब 11 बजे वह पहुंची और अपनी जुबान काटकर चढ़ा दिया। यह खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते यह नजारा देखने ग्रामीणों की भारी भीड़ मंदिर के बाहर जुट गई। जीभ काटकर अर्पण करने के बाद महिला वहीं गिर पड़ी और शिवलिंग के पास लेट गई। बताया जा रहा कि अपनी अधूरी मन्नत को पूरा करने की जिद में उसने यह कदम उठा लिया।

परिजनों को पता नहीं था

पति फिरतूराम का कहना था कि महिला की शुरू से ही शिव के प्रति गहरी आस्था रही है। उसने अपने इस कदम के बारे में उनसे भी कुछ नहीं कहा था और जुबान काटकर चढ़ाने के बाद उन्हें ग्रामीणों से इसका पता चला। ईश्वर के प्रति अपनी श्रद्घा का परिचय इस तरह से देने के फेर में उसने अज्ञानता की वजह से अंधविश्वास के वशीभूत होकर जीभ काटने की घटना को अंजाम दे डाला। जीभ कटने से उसके मुंह से खून निकलने लगा और मंदिर के भीतर का नजारा लाल हो गया। काफी मशक्कत के बाद भी वह अस्पताल जाने को तैयार नहीं थी।

Share:

Leave a Comment