रायपुर(ईन्यूज एमपी)- ट्राई के आदेश के अनुसार फरवरी के अंत तक मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराना है, लेकिन अभी तक 35 लाख मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं हो पाए हैं। 28 फरवरी के बाद ये नंबर बंद कर दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में आइडिया,एयरटेल,रिलायंस, जियो,टाटा डोकोमो,वोडाफोन आदि के 2 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं। अभी तक करीब 1 करोड़ से 65 लाख मोबाइल नंबर आधार से लिंक हुए हैं। इसे देखते हुए मोबाइल कंपनियों उपभोक्ताओं को आधार से लिंक कराने आगाह कर रही हैं। मोबाइल कंपनियां आधार लिंकिंग की सुविधा अपने एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ बहुत से रिटेल आउटलेट में भी दे रही हैं। इससे फर्जी नाम से लिए गए नंबर बंद हो जाएंगे। यह है प्रक्रिया- आधार लिंकिंग की प्रक्रिया भी काफी आसान है। मोबाइल कंपनियों के एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ कुछ रिटेल स्टोर्स में बायोमेट्रिक मशीन रहती है। इसके माध्यम से बमुश्किल 5 मिनट में मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर दिया जाता है।