देहरादून(ईन्यूज एमपी)-उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सोमवार की सुबह को भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई. सोमवार सुबह करीब 3:10 पर उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र उत्तरकाशी जिले में 10 किलोमीटर की गहराई पर था. फिलहाल इससे जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. इससे पहले उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में 28 दिसंबर को भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था. उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई थी. बता दें, हाल के दिनों में उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं. इससे पहले उत्तराखंड में छह दिसंबर को भी भूकंप आया था.