enewsmp.com
Home देश-दुनिया उपचुनाव का ऐलान, गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर 11 मार्च को होगी वोटिंग...

उपचुनाव का ऐलान, गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर 11 मार्च को होगी वोटिंग...

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)-बिहार और उत्तर प्रदेश में खाली हुईं लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए 11 मार्च को वोटिंग कराई जाएगी और मतगणना 14 मार्च को होगी। गोरखपुर लोकसभा सीट से योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट से केशव प्रसाद मौर्या 2014 के आम चुनाव में निर्वाचित हुए थे।

मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी और मौर्या ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके कारण यह सीटें अभी खाली हैं।

वहीं बिहार के अररिया लोकसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के कारण खाली है। इस सीट पर भी 11 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे। साथ ही बिहार के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने का भी ऐलान कर दिया गया है।

पिछले विधानसभा चुनाव में भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट पर क्रमश: बीजेपी और राजद का कब्जा रहा। जहानाबाद सीट से राजद के मुंद्रिका यादव निर्वाचित हुए थे, लेकिन पिछले दिनों डेंगू से पीड़ित होने की वजह से उनका निधन हो गया।

Share:

Leave a Comment