enewsmp.com
Home देश-दुनिया टेंशन में ट्रंप, तीन सप्ताह के अंदर दूसरी बार अमेरिका में 'शटडाउन'

टेंशन में ट्रंप, तीन सप्ताह के अंदर दूसरी बार अमेरिका में 'शटडाउन'

एकबार फिर अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप हो गया है। गुरुवार को यूएस कांग्रेस के सरकार चलाने के लिए जरूरी बजट पास न करने की वजह से अमेरिका में फिर से शटडाउन हो गया है।

अमेरिकी सीनेट और कानून के जानकारों को उम्मीद थी कि पिछले दिनों पास हुए अस्थायी संघीय बजट की समय सीमा पूरी होने से पहले नए खर्च के लिए बिल को मंजूरी मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और एकबार फिर से अमेरिका शटडाउन के दौर से जूझ रहा है।

बता दें कि इसी साल की शुरुआत में तीन दिनों के लिए अमेरिका में शटडाउन हुआ था तब सरकारी कर्मचारियों को घर पर बैठना पड़ा था, तीन दिनों के भीतर संसद ने सरकारी कामकाज को फिर से सुचारू रूप से चलाने के लिए दोनों सदनों में अस्थायी बजट पास कराया था।

सरकारी कामकाज फिर से चल सके, इसके लिए अमेरीकी संसद के दोनों सदनों में नए बिल को पास कराया जाना बेहद जरूरी है।

न्यूज एजेंसी रायटर के अनुसार अमेरिकी कांग्रेस फंड रिन्यू के लिए दी गई डेडलाइन को पूरा करने में चूक गया है और वहां शटडाउन हो गया है। गौरतलब है कि ओबामा सरकार के दौरान 2013 में शटडाउन 16 दिनों तक चला था।

Share:

Leave a Comment