enewsmp.com
Home देश-दुनिया बांग्लादेश: पूर्व पीएम खालिदा जिया को करप्शन के केस में 5 साल की जेल, नहीं लड़ पाएंगी अगला चुनाव...

बांग्लादेश: पूर्व पीएम खालिदा जिया को करप्शन के केस में 5 साल की जेल, नहीं लड़ पाएंगी अगला चुनाव...

ढाका(ईन्यूज एमपी)-बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाई गई। अब वे अगला चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। इस फैसले के बाद बांग्लादेश में तनाव का माहौल है। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने स्पेशल नोटिस जारी कर गुरुवार तड़के से ही लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर रोक लगा दी। जगह-जगह रैपिड एक्शन बटालियन और आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं।

- कोर्ट के इस फैसले से पहले ही खालिदा समर्थक करीब 1000 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था।
- बता दें कि खालिदा बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की चीफ हैं। अरेस्ट किए गए लोगों में पार्टी के कई सीनियर लीडर्स भी हैं।

क्या है मामला?
- 72 साल की खालिदा उनके बेटे और बीएनपी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तारिक रहमान समेत 5 लोगों के खिलाफ 1.62 करोड़ रुपए के गबन का आरोप है। यह पैसा जिया ऑर्फनेज ट्रस्ट को विदेश से दान के रूप में मिली था।

Share:

Leave a Comment