enewsmp.com
Home देश-दुनिया जयपुर: एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 1.10 करोड़ की विदेशी मुद्रा...

जयपुर: एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 1.10 करोड़ की विदेशी मुद्रा...

जयपुर(ईन्यूज एमपी)-जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार तड़के 4 बजे कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शारजहां जाने वाले दो युवकों से 1 करोड़ 10 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा जब्त की। कस्टम विभाग ने जयपुर से शारजहां जाने वाले एयर अरबिया की फ्लाइट के उड़ान भरने से ठीक पहले यह कार्रवाई की।

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़े गए युवकों की पहचान जावेद और नरेश के रूप में हुई है। दोनों जयपुर से सुबह 4 बजे जाने वाली फ्लाइट से शारजहां को उड़ान भरने वाले थे। इसी बीच कस्टम विभाग की जांच में बड़ी विदेशी मुद्रा का खुलासा हुआ।

जांच में सामने आया है कि पकड़ी गई विदेशी मुद्रा की कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपए है। कस्टम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों यात्री नागौर जिले के कुचामन सिटी के रहने वाले हैं। अब इनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।

Share:

Leave a Comment