जयपुर(ईन्यूज एमपी)- राजस्थान पुलिस ने नीमराणा में ज्वेलर्स लूट और व्यापारियों पर फायरिंग के आरोपी कुख्यात बदमाश अरुण गुर्जर को एनकाउंटर में मार दिया। गैंग का सरगना हरिया पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मृतक बदमाश के कब्जे से दो पिस्टल और एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। इसके अलावा गाड़ी से 5-6 गाड़ियों के नम्बर प्लेट बरामद की गई है जो वारदात के बाद गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलने के काम आती थी। अलवर पुलिस को देर रात सूचना मिली कि नीमराणा लूट के मुख्य सरगना हरिया और उसका राइट हैंड अरुण गुर्जर हरियाणा के फरीदाबाद में मौजूद है। अलवर और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। रात एक बजे के करीब ब्रांजा गाड़ी में दोनों बदमाश जाते दिखाई दिए तो पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से फायरिंग की गई जिससे पुलिस की एक गोली अरुण गुर्जर के सर में लगी और एनकाउंटर में मारा गया। इसके बाद हरिया पुलिस को चकमा देकर भगाने में कामयाब हो गया। अरुण गुर्जर पर राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में दर्जनों लूट हत्या के मामले दर्ज हैं। चार दिन पूर्व नीमराणा योगेश ज्वेलर्स में 25 लाख की लूट ओर व्यापारियों को गोली मारने की वारदात में अरुण गुर्जर शामिल था। इससे पूर्व पिछले साल भिवाड़ी में भी ज्वेलर्स लूट के मामले अरुण वांछित था।