दंतेवाड़ा (ईन्यूज एमपी)-छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सोमवार सुबह नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के मलांगिर पंप हाऊस में नक्सलियों ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा एनएमडीसी किरंदुल की तीन कर्मचारियों को भी बंधक बना लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार से ड्यूटी पर गए तीन कर्मचारी वासुदेव, कमलदास और हुर्रा अभी तक अपने घर वापस नहीं लौटे हैं। किरंदुल में कार्यरत अन्य कर्मचारियों और हिरोली ग्राम के ग्रामीणों को जंगल के रास्ते रवाना किया गया है। इसके अलावा नक्सलियों ने रास्ते में पेड़ गिराकर भी मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस बस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुका है। गौरतलब है कि कांकेर, दंतेवाड़ा व बस्तर में नक्सलियों ने सोमवार को बंद का ऐलान किया है, ऐसे में कई मार्गों पर बस यातायात भी प्रभावित हो गया है। इस कारण यात्रियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।