बिलासपुर (ईन्यूज एमपी)- पुलिस की गोली से गाय चराकर लौट रहे एक नाबालिग की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। मृृतक की मां ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। याचिका पर पांच फरवरी को होगी। बस्तर के बीजापुर क्षेत्र के ग्राम करका निवासी तोमड़ी मड़कम का 13 वर्षीय पुत्र अपने तीन साथियों के साथ 29 दिसंबर की शाम गाय चराकर जंगल से गांव लौट रहा था। रास्ते में सर्चिंग के लिए निकले पुलिसकर्मियों ने नाबालिगों पर गोली चला दी। इसमें एक की मौके पर मौत हो गई और एक नाबालिग घायल हो गया। पुलिसकर्मी मृतक का शव व घायल को उठाकर अपने साथ ले गए। घायल को जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे दिन परिवार वालों को मृृतक के नक्सली होने और क्रास फायरिंग में दूसरे के घायल होने की बात कही गई। इस मामले को लेकर मृृतक नाबालिग की मां तोड़मी मड़कम ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया कि मृतक नक्सली नहीं था। याचिका में मृृतक के शव का फिर से पोस्टमार्टम कराने तथा घायल का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराने की मांग की गई है।