enewsmp.com
Home देश-दुनिया स्कूल बस में घुसकर छात्र को पीटा, विरोध करने पर चालक व खलासी को दी धमकी

स्कूल बस में घुसकर छात्र को पीटा, विरोध करने पर चालक व खलासी को दी धमकी

वाराणसी(ईन्यूज एमपी)-वाराणसी में गुरुवार शाम सरेआम दबंगई देखी गई। शहर के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोक बिहार कॉलोनी में होलापुर स्थित संत अतुलानंद रेजीडेंसियल एकेडमी की बस रोक कर बाइक सवार तीन लोगों ने कक्षा सात के छात्र की पिटाई की। विरोध करने पर चालक और खलासी को धमकी दी गई।

चीखपुकार सुन मौके पर लोग एकजुट हुए तो हमलावर भाग निकले। बताया जाता है कि आठ माह पूर्व भी हमलावरों ने इसी स्थान पर स्कूल बस को रोक कर चालक और बच्चों की पिटाई की थी। मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

पहड़िया क्षेत्र स्थित अशोक बिहार कॉलोनी में गुरुवार की शाम संत अतुलानंद रेजीडेंसियल एकेडमी की बस बच्चों को छोड़ने गई थी। इसी दौरान बाइक सवार पहड़िया निवासी पुनीत यादव ने बस रुकवाई। बस के रुकने के साथ ही पुनीत और उसके दोनों साथी कक्षा सात के एक छात्र को नीचे उतारकर पीटने लगे।

रगुल हुआ तो लोगों को मौके की ओर आता देख तीनों भाग निकले। कक्षा सात के जिस छात्र की पिटाई की गई है उसके अभिभावकों ने मेडिकल मुआयना कराने से मना कर दिया।

मामले को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल दिव्या शर्मा कैंट थाने पहुंची। स्कूल प्रबंधन की तहरीर के आधार पर पुनीत और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट, धमकाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share:

Leave a Comment