enewsmp.com
Home देश-दुनिया दिल्ली का प्रद्युम्न कांड: CCTV में दिखा झगड़े का फुटेज, तीन गिरफ्तार

दिल्ली का प्रद्युम्न कांड: CCTV में दिखा झगड़े का फुटेज, तीन गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली के खजुरी खास इलाके में 9वीं कक्षा के छात्रा 15 वर्षीय तुषार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में तीन आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में तुषार सहित कुल पांच छात्रा आपस में झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं.

गौरतलब है कि गुरुवार को तुषार स्कूल के बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया था. हालांकि स्कूलवालों ने तुषार के परिजनों को यह सूचना दी थी कि तुषार बेहोशी की हालत में मिला. तुषार को पहले एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीटीबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया. हालांकि जीटीबी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने तुषार को पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया.

पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, गुरुवार को तुषार सुबह 8 बजे स्कूल पहुंचा और प्रेयर के समय उसका स्कूल के ही कुछ छात्रों के साथ झगड़ा हुआ. झगड़े के करीब तीन घंटे बाद 11.15 बजे तुषार स्कूल की पहली मंजिल पर स्थित बाथरूम में बेहोश पाया गया.
वहीं घरवालों का कहना है कि उन्हें दोपहर में सूचना मिली कि उनका बच्चा स्कूल में बेहोश पड़ा हुआ है. जब बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घरवालों का आरोप है कि उसकी क्लास में ही किसी छात्र से लड़ाई हो गई थी, जिसकी वजह से तुषार की मौत हुई.

परिजनों का यह भी आरोप है कि स्कूलवालों ने उन्हें गलत सूचना दी कि तुषार स्कूल के बाथरूम में बेहोश पड़ा मिला, जबकि सच्चाई यह है कि तुषार की स्कूल परिसर के अंदर ही मौत हो चुकी थी. वहीं तुषार की मां का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है. जिन चार-पांच लड़कों से झगड़े के बाद तुषार की मौत हुई, वे बच्चे भी वॉशरूम में जाते दिखाई दे रहे हैं. तुषार की मां ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए. हालांकि पुलिस स्कूल सीसीटीवी की मदद से इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार तुषार की किस वजह से मौत हुई है.

Share:

Leave a Comment