चंदौली(ईन्यूज एमपी)-उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर तालाब में डूब रहे छोटे भाई बचाने के प्रयास में बड़ा भाई भी डूब गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए। जिले के अलीनगर थाने के सकलडीहा रोड तिराहा निवासी रहमत अली के घर के पीछे तालाब है। बुधवार दोपहर रहमत का बेटा अयान (10) छत पर खेल रहा था। इस दौरान वह तालाब में गिर गया। यह देख रहमत का बड़ा बेटा शफीक (20) उसे बचाने के लिए कूद पड़ा। तालाब में गंदगी और दलदल होने की वजह से दोनों डूब गए। जानकारी होने पर परिवार वालों ने शोर मचाया तो भीड़ जुट गई। सूचना पर अलीनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तालाब में जाल डालकर दोनों की तलाश शुरू की गई। सीओ सदर प्रदीप सिंह चंदेल भी पहुंचे। एक घंटे बाद अयान को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काफी प्रयास के बाद शफीक के नहीं मिलने पर गोताखोर बुलाए गए। गोताखोरों ने एक घंटे बाद उसे भी बाहर निकाला। लोग उसे लेकर चिकित्सक के यहां गए तो उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो लोगों ने मुआवजे के लिए रोक लिया। एसडीएम दीप्ति देव और सीओ के आश्वासन पर लोग शांत हुए।