वाराणसी(ईन्यूज एमपी)-वाराणसी के राजेंद्र प्रसाद घाट स्थित जल निगम की सीवेज पंपिंग स्टेशन की टंकी से बुधवार को एक युवक गिर गया। गंभीर रूप से घायल युवक को मल्लाहों मल्लाहों ने ठेले से को मारवाड़ी अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देखकर उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार युवक की शिनाख्त चौक क्षेत्र के दवा व्यापारी विवेक सेठ (34) के तौर पर हुई है। परिवारीजनों को घटना की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विवेक ने आत्महत्या की या दुर्घटनावश नीचे गिरा फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। राजेंद्र प्रसाद घाट पर बुधवार की सुबह आठ बजे के लगभग आमजन गंगा स्नान और पूजापाठ में व्यस्त थे। इसी दौरान जल निगम की टंकी से तकरीबन सौ फीट से ज्यादा की ऊंचाई से एक युवक सीधे घाट पर जा गिरा। युवक के सिर में गंभीर चोट आई थी और उसका हाथ-पैर टूट गया था। घाट पर मौजूद मल्लाह विनोद निषाद ने अपने सहयोगियों की मदद से युवक को मारवाड़ी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर देखकर उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घाट पर मौजूद लोगों के बीच चर्चा रही कि युवक मोबाइल से बात कर रहा था। संभवत: इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह सीधे नीचे जा गिरा। माघी पूर्णिमा के मद्देनजर बुधवार को राजेंद्र प्रसाद घाट के साथ ही आसपास के घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा था। मगर, किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक भी एंबुलेंस नहीं लगाई गई थी। इसके साथ ही वाटर एंबुलेंस का भी कहीं पता नहीं लगा और पुलिस मूकदर्शक के तौर पर नजर आई। ऐसे में मल्लाहों ने ठेले से विवेक को मारवाड़ी अस्पताल पहुंचाया। इसे लेकर आमजन ने प्रशासनिक इंतजाम पर गंभीर सवाल उठाए।