लखनऊ(ईन्यूज एमपी)-आपके पास आधार कार्ड है तो तत्काल सिस्टम में तीन दिन के भीतर पासपोर्ट हासिल कर लेंगे। विदेश मंत्रालय ने तत्काल पासपोर्ट के लिए सत्यापन की व्यवस्था खत्म कर दी है। इस बाबत विदेश मंत्रालय ने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। लखनऊ परिक्षेत्र ने बुधवार से 49 जिलों में नई व्यवस्था लागू कर दी है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने बताया कि मंगलवार को पासपोर्ट सेवा केंद्र लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी व कानपुर को तत्काल पासपोर्ट से सत्यापन कराने की व्यवस्था खत्म करने का सर्कुलर भेज दिया गया है। इसमें कहा गया है कि अब तत्काल पासपोर्ट के आवेदन आधार कार्ड के साथ ही स्वीकार किए जाएं। जिसमें आधार संलग्न न हो वह फॉर्म निरस्त कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि अब आवेदकों को आवेदन के साथ आधार के अलावा तय दस्तावेजों में से दो अन्य को संलग्न करना होगा। जो आवेदक आधार के साथ तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें तीन दिन में पासपोर्ट बनाकर भेज दिया जाएगा। इनमें से चुनें दो दस्तावेज तत्काल पासपोर्ट के आवेदक आधार कार्ड के अलावा दो अन्य दस्तावेज इनमें से चुन सकते हैं- हाईस्कूल का प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पेंशन कार्ड, परिचय पत्र (केंद्र, राज्य के अधीन कार्यरत कर्मी), बैंक पासबुक, वृद्धावस्था प्रमाण पत्र, बिजली बिल और गैस सिलेंडर की बुक। पहले यह था प्रावधान आवेदकों को अब तक तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले क्लास वन अफसर से सत्यापन प्रमाण पत्र लेना पड़ता था। विभाग पासपोर्ट बनाने से पहले इसका क्रास सत्यापन कराता था। जब प्रमाण पत्र जारी करने वाला अफसर उसकी पुष्टि कर देता था तभी पासपोर्ट बनाए जाते थे। इसमें कम से कम पांच दिन लग जाते थे।