लखनऊ(ईन्यूज एमपी)- बुधवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में,महाना ने फरवरी में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा के लिए विधानभवन के तिलक हॉल में बैठक आयोजित की थी।जहा अधिकारियो पर उनका गुस्सा फूटता दिखा | इसमें जिला उद्योग केंद्रों के महाप्रबंधक, सहायक आयुक्त और संयुक्त आयुक्तों सहित जिला व प्रदेश स्तर के अधिकारी बुलाए गए थे। महाना ने अधिकारियों से पूछा कि आपमें से कितनों ने औद्योगिक नीति 2017 पढ़ी है। इस पर करीब 150 अधिकारियों में से केवल 5 ने हाथ खड़े किए। इसके बाद महाना ने पूछा कि आपमें से कितने अधिकारियों ने एमएसएमई नीति पढ़ी है तो केवल 12 ने हाथ खड़े किए। इस पर नाराजगी जताते हुए महाना ने कहा कि यदि नीति की ही जानकारी नहीं है तो आप कैसे काम करेंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अफसरों को सरकार की रीति-नीति के अनुसार ही काम करना होगा। जो अफसर सरकार के मुताबिक काम नहीं करना चाहते हैं, उन्हें घर बैठा देंगे।