केरल ( ईन्यूज़ एमपी ) - एक 15 साल की लड़की को दो पुलिसकर्मियों ने हवस का शिकार बना डाला. पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून के तहत केस दर्ज करके एक थाने में तैनात प्रोबेशनरी पुलिस उपनिरीक्षक और कांस्टेबल सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक एस. सुरेंद्रन ने बताया कि रेप केस में पुलिस उपनिरीक्षक लिजू और पुलिस कांस्टेबल नेल्सन को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. हमने मामले की विस्तृत जांच के लिए एक विशेष जांच दल भी गठित किया है. इस मामले में शामिल अन्य लोगों की जांच हो रही है. पुलिस के मामले में शामिल होने की जानकारी एक अथिरा नामक महिला की गिरफ्तारी के बाद सामने आई है. अथिरा पीड़ित किशोरी की संबंधी है. पुलिस को लिजू और अथिरा के बीच बातचीत की जानकारी पता चली थी. यह मामला अथिरा और पीड़िता द्वारा पुलिस के पास जाने के दौरान गांव वालों द्वारा रोकने पर सामने आया. इस बीच पुलिस टीम यह भी जांच कर रही है कि क्या लड़की के शारीरिक शोषण में इन दोनों आरोपियों पुलिसकर्मियों के अलावा भी किसी पुलिस अधिकारी की भूमिका है या नहीं. क्योंकि जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है और एक महिला की भूमिका सामने आई है, ऐसे में इस मामले के तार आगे भी जुड़े हो सकते हैं.