बीजिंग : अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच दक्षिणी चीन सागर विवाद पर अपने लहजे को थोड़ा नरम करते हुए चीन ने आज कहा कि वह विवादों के समधान के लिए ताकत का बेधड़क इस्तेमाल नहीं करेगा तथा उसने आसियान देशों के साथ साझा रक्षा अभ्याय का प्रस्ताव दिया है। चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के उप प्रमुख फान चांगलोंग ने कहा कि चीन ने मतभेद और विवादों को सभी संबंधित पक्षों के साथ सीधे मित्रवत बातचीत के जरिए समाधान करने पर जोर दिया है तथा वह अनपेक्षित टकरावों से बचने का पूरा प्रयास करेगा। सीएमसी चीन की सेना का संपूर्ण रूप से संचालन करने वाली संस्था है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार फान ने कहा, चीन ने हमेशा ही विवादों से शांतिपूर्ण ढंग से निपटने की पैरवी की है और वह क्षेत्र और संप्रभुता से संबंधित मुद्दों के सामने आने के बाद ताकत का बेधड़क इस्तेमाल नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि चीन ने अधिकांश पड़ोसी देशों के साथ भूमि एवं सीमा संबंधी मुद्दों को विचार-विमर्श के जरिए हल किया है। चीन ने भारत और भूटान को छोड़कर अपने 14 पड़ोसी देशों में 12 के साथ सीमा विवाद का समाधान किया है। दक्षिणी चीन सागर को लेकर तनाव के बीच बीजिंग ने आसियान के रक्षा मंत्रियों को आमंत्रित किया है।