नई दिल्ली. शुक्रवार को देशभर में महात्मा गांधी की जयंती पर बापू को याद किया जा रहा है। लेकिन नेताओं के निशाने पर मोदी भी हैं। कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने गांधी जयंती पर मोदी द्वारा देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नजरअंदाज किए जाने पर नाराजगी जताई है। वहीं, लालू ने एक ट्वीट के जरिए मोदी पर सवाल उठा दिए। मोदी राजघाट पहुंचे, शास्त्री की समाधि पर नहीं गए मोदी ने शुक्रवार को गांधीजी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लेकिन अब तक वे लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर नहीं गए हैं। शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने इस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "पिछले 50 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई प्रधानमंत्री शास्त्रीजी की समाधि पर न पहुंचा हो।" इस बीच, कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी, बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत कई नेताओं ने दिल्ली में गांधी और शास्त्री की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ...लेकिन मोदी ने ट्विटर पर शास्त्री को याद किया अनिल शास्त्री की नाराजगी के बीच मोदी ने शुक्रवार सुबह एक फोटो ट्वीट किया। इसमें मोदी शास्त्रीजी की प्रतिमा को नमन कर रहे हैं। फोटो में लिखा है- शास्त्रीजी अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे। उनका जय जवान-जय किसान का नारा हमें प्रेरित करता रहेगा। शास्त्री ने कहा- सब जानते हैं, बीजेपी और मोदी ने मेरे पिता के नाम का इस्तेमाल किया इससे पहले अनिल शास्त्री ने बरेली में एक इवेंट में भी मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "आपने चुनाव अभियान में जय जवान-जय किसान नारा देकर मेरे पिता के नाम का इस्तेमाल किया था। तो अब आपकी ड्यूटी है कि उनके योगदान का सम्मान करें और स्वच्छ भारत अभियान के साथ उनकी स्मृति में भी कार्यक्रम कराएं। कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि लाल बहादुर शास्त्री आज भी प्रासंगिक हैं। इसी वजह से पीएम मोदी और बीजेपी अपने चुनाव अभियानों में उनका नाम लेते रहे हैं।" मोदी का नाम लेकर लालू ने कहा- बापू के हत्यारे और आरएसएस को कौन पूजता है? आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेकर एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने 4 सवाल किए- बापू के हत्यारे को कौन पूजता है? आरएसएस को कौन पूजता है, बीजेपी को कौन चला रहा है, तो हत्यारा कौन है? इसका जवाब भी खुद लालू ने ही दिया। लालू ने क्या किया ट्वीट? @laluprasadrjd Q- बापू के हत्यारे गोडसे को कौन पूजता है? A- RSS Q- आरएसएस को कौन पूजता है? A- BJP Q- बीजेपी को कौन चला रहा है? A- मोदी तो हत्यारा कौन हुआ?