दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- संसद में गुरुवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई| बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल हुए। बैठक में पीएम मोदी ने तीखे शब्दों में संसद से गैरहाजिर रहने वाले सांसदों की जमकर क्लास लगाई। एक निजी टीवी चैनल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में सांसदों की उपस्थिति के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सदन में सांसदों को उपस्थित रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अब अध्यक्ष राज्यसभा में आ गए हैं, आपके मौज-मस्ती के दिन बंद हो जाएंगे। नाराजगी जाहिर करते हुए पीएम ने कहा, अटेंडेंस के लिए क्यों कहा जाए। उन्होंने कहा, 'आपलोग अपने आपको क्या समझते हैं, आप और मैं कुछ नहीं हैं, जो है वह भाजपा है, पार्टी है। बार-बार व्िहप क्यों देना पड़ता है, आपलोगों को जो करना है कीजिए मैं 2019 में देखूंगा।