लखनऊ(ईन्यूज़ एमपी)- कोलकाता से जम्मूतवी जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस के एसी कोच में टिफिन बम मिलने के बाद हडकंप मच गया| घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं। अभी तक साइकिल, प्रेशर कुकर तथा अन्य वस्तुओं में बम रखकर विस्फोट किये जाते रहे हैं, लेकिन ट्रेन में टिफिन बम का मिलने से सुरक्षा एजेंसियों चौकन्न और हैरान हैं। अमेठी जिले में आज सुलतानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर कोलकाता से जम्मूतवी जा रही अकालतख्त ट्रेन के एसी कोच बी-3 में शौचालय में एक सुतली में लिपटा टिफिन बम मिला। अकबरगंज स्टेशन पर ट्रेन को रोककर इसे डिफ्यूज कर दिया गया है। अकालतख्त एक्सप्रेस के एसी कोच बी 3 की शौचालय में बम मिलने से यात्रियों में खलबली मच गई। ट्रेन की पूरी जांच हुई इसके बाद इसको आगे रवाना किया गया। बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज किया। इसको परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। ट्रेन को पूरी सुरक्षा जांच के बाद गन्तव्य की ओर रवाना किया गया।