श्रीनगर(ईन्यूज़ एमपी)- दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में पुष्ट सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने पुलवामा में तराल के गुलाब बाग इलाके में घेराबंदी और खोज अभियान चलाया। घेराबंदी और खोज अभियान ने आतंकवादियों को सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने को मजबूर कर दिया। सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई है। सुरक्षाबलों के ऑप्रेशन में बाधा डालने के लिए कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया।