enewsmp.com
Home देश-दुनिया भूकंप की तबाही से चीन में करीब 100 लोगों की मौत...

भूकंप की तबाही से चीन में करीब 100 लोगों की मौत...

(ईन्यूज़ एमपी)- चीन में मंगलवार रात को आए भूकंप ने भयंकर तबाही मचा दी है। चीन के तिब्बत की सीमा पर स्थित गांसू प्रांत के मिनजियान और झांगजियान में 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों ने करीब 100 लोगों की जान ले ली है। भूकंप इतना खतरनाक था कि चीन के दक्षिणपश्चिम सिचुआन प्रांत के च्याझाइगाव काउंटी को पूरी तरह से हिला कर रख दिया।

इस भूकंप की तबाही में करीब डेढ़ लाख घर टूटकर चकनाचूर हो गए है। सरकार के प्रवक्ता चांग झेंगगुओ के अनुसार, भूकंप के बाद करीब 400 से ज्यादा झटके महसूस किए गए और उनमें सबसे तेज झटके की तीव्रता 5.6 मापी गई। रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप से अब तक 600 से ज्यादा लोग घायल हुए है कई लोग इमारतों के नीचे दबे हुए हैं।

Share:

Leave a Comment