दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जज दीपक मिश्रा को भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर दिया गया। कानून मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम जारी एक अधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि दीपक मिश्रा की नियुक्ति की घोषणा की गई है। वह मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की जगह लेंगे। जस्टिस खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। जस्टिस दीपक मिश्रा का कार्यकाल करीब 14 महीने का होगा।जस्टिस दीपक मिश्रा देश के 45वें मुख्य न्यायाधीश होंगे