दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- केंद्र सरकार ने 11.44 लाख से अधिक पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिए है| इस बारे में वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने राज्यसभा में बताया कि 27 जुलाई तक 11,44,211 ऐसे पैन कार्ड की पहचान की गई जो किसी एक ही व्यक्ति को एक से अधिक बार जारी कर दिए गए हैं| अब उन्हें या तो रद्द कर दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया है, क्योंकि पैन आवंटन का नियम है प्रति व्यक्ति एक पैन कार्ड| यही नहीं सरकार ने 1,566 फर्जी पैन कार्ड की भी पहचान की है| बता दें कि जिन लोगों को मन में आशंका है कि बंद किए गए पैन कार्ड में उनका पैन कार्ड भी तो शामिल नहीं है, तो वे इनकम टैक्स की वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं| वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का लॉगिन करने की जरूरत नहीं है , इसमें दिए गए निर्देशों का पालन करके यह जाना जा सकता है कि आपका पैन कार्ड सक्रिय है या नहीं|