दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- वेंकैया नायडू देश के नये उपराष्ट्रपति चुन लिए गए। वेंकैया की इस जीत के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। यह पहला मौका है जब देश में तीनों सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर आरएसएस की पृष्ठभूमि के लोग काबिज है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति के लिए निर्वाचित वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघ की पृष्ठभूमि के हैं। खास बात ये है कि इन ही तीनों नेताओं का जीवन बड़ा सादगीपूर्ण रहा है। तीनों ही सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से आए हैं।वेंकैया नायडू भी एक किसान परिवार से आते हैं वहीं पीएम मोदी बचपन में चाय बेचा करते थे।