enewsmp.com
Home देश-दुनिया उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ ने दिया इस्तीफा

उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ ने दिया इस्तीफा

लखनऊ(ईन्यूज़ एमपी)- लगभग चार माह पहले उप्र के मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली में उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के बाद लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वह गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार पांच बार सांसद रहे।

योगी ने कल लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को इस्तीफ़ा सौंप दिया है। योगी आदित्यनाथ अब उप्र विधान परिषद की सदस्यता ले सकते हैं। यूपी में बसपा के एक और सपा के तीन सदस्यों ने हाल ही में विधान परिषद से इस्तीफा दिया है। माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के साथ उनके दोनों उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य इन रिक्त स्थानों के लिए चुने जा सकते हैं।

Share:

Leave a Comment