लखनऊ(ईन्यूज़ एमपी)-यूपी में अब काम न करने वाले अधिकारियों की खैर नही है क्योंकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम में सुस्त कर्मचारियों और अधिकारियों को उम्र से पहले रिटायर करने का फैसला किया है।योगी सरकार ने 50 साल की उम्र में ही सुस्त अधिकारियों को रिटायरमेंट करने का निर्णय किया है। अधिकारियों के रिटायरमेंट को लेकर इसके पहले केंद्र सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों को रिटायरमेंट दे दिया था।इसी तरह योगी सरकार भी केंद्र सरकार की राह पर है। सरकार ने फैसला किया है कि जो सरकारी कर्मचारी और अधिकारी काम में सुस्त हैं, उन्हेंअनिवार्य रिटायरमेंटदिया जाएगा। इसके लिए कार्मिक विभाग ने बाकायदा शासनादेश जारी कर दिया है।