(ई न्यूज़ एमपी)नरेंद्र मोदी बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हाइफा पहुंचे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने हाइफा में 1st वर्ल्ड वार में मारे गए 44 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने यहां फर्स्ट वर्ल्ड वार के हीरो दलपत सिंह के स्मारक का इनॉग्रेशन किया। मोदी ने यहं जवानों से भी मुलाकात की। ये पहला मौका है जब किसी भारतीय पीएम ने यहां श्रद्धांजलि दी। माना जा रहा है कि इन शहीदों की याद में मोदी दिल्ली के तीन मूर्ति चौक का नाम हाइफा चौक करने का एलान कर सकते हैं। इसका प्रपोजल पहले से मौजूद है