नई दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- देशभर में जीएसटी का असर अब दिखाई देेने लग गया हैं। इसका ताजा उदाहरण हैं देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का। टाटा मोटर्स ने उपभोक्ताओं को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का लाभ पहुंचाते हुए अपने यात्री वाहनों के दाम 2.17 लाख रुपए तक कम करने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स के यात्री वाहन व्यवसाय इकाई के अध्यक्ष मयंक पारिक ने एक वक्तव्य में कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद हमने पूरा लाभ अपने उपभोक्ताओं को पहुंचाने का निर्णय किया है। हम अपने यात्री वाहनों पर 12 फीसदी तक दाम कम कर रहे हैं। ये राशि 3,300 रुपए से लेकर 2,17,000 रुपए तक होगी जो कि विभिन्न वाहन मॉडल पर आधारित होगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू करके पूरे देश में एक समान कर लागू करने के लिए कंपनी केंद्र सरकार के प्रयासों का तहेदिल से स्वागत करती है। पारिक ने कहा कि इससे देश में कारोबार सुगमता बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था विशेषकर ऑटोमोबाइल उद्योग में एक नई शुरुआत होगी।