enewsmp.com
Home बिज़नेस टमाटर ने की आम आदमी की जेब ढीली,बिक रहा 80 रुपये किलो....

टमाटर ने की आम आदमी की जेब ढीली,बिक रहा 80 रुपये किलो....

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-सब्जियों के दाम लगातार आसमान छु रहें हैं जिस कारण से आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है । पिछले2 हप्ते से लगभग हर सब्जी का दाम दोगुना हो गया है। कुछ दिन पहले जो टमाटर एक रुपए किलो में भी कोई लेने को तैयार नहीं था, अब इसकी कीमत 80 रुपए प्रतिकिलो हो गई है।
पिछले वर्ष किसानों को सब्जियों के उचित दाम नहीं मिले, इसलिए इस बार उन्होंने सब्जी का रकबा कम कर दिया। अब पैदावार घटने से सब्जियां बाजार में महंगी बिक रही हैं। किसानों के अनुसार यह स्थिति दो महीने तक रहेगी ।

Share:

Leave a Comment