नई दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- GST लागू होने के बाद व्यापारियों को हो रही असुबिधा को लेकर, सरकार चिंतित है| इसी परेशानी को दूर करने के लिये गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली व्यापारियों को जीएसटी के बारे में समझायेंगे| अरुण जेटली का GST संबोधन कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम में दोपहर होगा| इससे पहले भी जीएसटी लागू होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली ने CA के बीच जीएसटी की जानकारी दी थी|