(ई न्यूज़ एमपी)एक युवती शुक्रवार को हंगामा करते हुए तीसरी मंजिल की छत से कूद गई। पुलिस ने युवती को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।पुलिस मामले की छान बीन में जुटी है। हालांकि पुलिस घायल युवती अल्का त्रिवेदी उम्र 24 वर्ष को मानसिक रूप से कमजोर मान रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर अल्का किसी बात से घर वालों से नाराज हो गई और तीसरी मंजिल की छत पर चढ़ कर हंगामा करने लगी, जिसे देखने के लिए वहां लोगों का हुजूम लग गया।किसी ने इस बीच मामले की सूचना पुलिस को दे दी लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची अल्का ने छत से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दौलतगंज की घटना,