दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- आजादी के 70 साल बाद आधी रात को चालू होगी आर्थिक क्रांति।थोड़ी देर बाद GST कार्यक्रम का होगा आयोजन। राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति पहुंचे सेंट्रल हाल,कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों ने कार्यक्रम का किया बाईकाट।बड़े बड़े उद्योगपति,रिज़र्व बैंक के गवर्नर और पूर्व गवर्नर है उपस्थित। बने रहें ईन्यूज़ एमपी के साथ हम आपको देंगे पल पल की खबर ।