enewsmp.com
Home बिज़नेस GST- अभी खरीदें ये सामान नहीं तो कल से हो जायेगा महंगा....

GST- अभी खरीदें ये सामान नहीं तो कल से हो जायेगा महंगा....

(ईन्यूज़ एमपी)- गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST आज रात 12 बजे से लागू हो जायेगा| GST को देश के इतिहास का सबसे बड़ा कर सुधार बताए जा रहा है|

GST लागू होने से एक ओर जहाँ कई बस्तुएं सस्ती हो जायेंगी वहीँ कुछ बस्तुएं महंगी हो जायेंगी|
GST में महंगी होने वाली बस्तुओं को आपको आज ही खरीद लेनी चाहिए, आइये हम आपको बताते हैं की कौन सी चीजें GST के बाद महंगी होंगी:- चीनी, खाद्य तेल, नार्मल टी, कॉफी, डिब्बाबंद फूड प्रोडक्ट, चॉकलेट वाले वेफर्स, बिस्किट, जैम,मिक्‍स्‍सीजनिंग, सूप, मक्‍खन, कस्टर्ड पाउडर, इंस्टैंट कॉफी, चॉकलेट|

इनके अलावा ये वस्तुएं भी महंगी हो जायेंगी:- परफ्यूम, शैंपू, ब्यूटी या मेकअप के सामान, डियोड्रेंट, हेयर डाइ/क्रीम, पाउडर, स्किन केयर प्रोडक्ट, सनस्क्रीन लोशन, मैनिक्योर/पैडीक्योर प्रोडक्ट ,शेविंग क्रीम, रेजर, आफ्टरशेव, लिक्विड सोप, डिटरजेंट, एल्युमीनियम फ्वायल, वैक्यूम क्लीनर, इलेक्ट्रिक हीटर, लेदर प्रोडक्ट

Share:

Leave a Comment