enewsmp.com
Home देश-दुनिया आज पैनकार्ड को आधार से नहीं किया लिंक तो हो जायेगा बंद,जानें आधार लिंक करने की पूरी प्रक्रिया

आज पैनकार्ड को आधार से नहीं किया लिंक तो हो जायेगा बंद,जानें आधार लिंक करने की पूरी प्रक्रिया

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)-पैन नंबर को आधार से जोडने का आज आखिरी दिन है| केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार 30 जून यानी शुक्रवार को आधार और पैन लिंक करने का आखिरी दिन है| अगर आपने पहले ही लिंक कर लिया है तो ठीक है, नहीं तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है हम आपको इस प्रोसेस के जरिए आधार लिंक करना बतायेंगे|

पैन से आधार कैसे जोड़ें-
अपने पास आधार कार्ड और पैनकार्ड रख लें

इसके बाद इनकम टैक्स के इस लिंक को ओपन करें- https://incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/Services/LinkAadhaarHome.html

इस वेबसाइट में आपको अपने आधार और पैन नंबर डालना होगा और अन्य जानकारियां भरनी होंगी|

इसके बाद मोबाइल में OTP आएगा जिसको दर्ज करने के बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

यदि आपने 1 जुलाई तक अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की लिंकिंग के काम को पूरा नहीं किया तो आपका पैनकार्ड रिजेक्ट किया जा सकता है|

Share:

Leave a Comment