नई दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)-गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (GST)पूरे देश में 1 जुलाई से लागू होने जा रहा है।GST के लिये खास तौर पर शुक्रवार आधी रात को संसद का साझा सेशन बुलाया जा रहा है। आजादी के बाद यह चौथा मौका होगा जब संसद के सेंट्रल हॉल में मिडनाइट सेशन लगेगा। इससे पहले तीनों मौकों पर आजादी के जश्न के लिए आधी रात को संसद बुलाई गई थी। हालांकि, 70 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी टैक्स रिफॉर्म के लिए आधी रात को संसद चलेगी। उधर, जीएसटी के खिलाफ भारतीय उद्योग और बाजार मंडल ने शुक्रवार को देशभर में दुकानें बंद रखने का एलान किया है।