enewsmp.com
Home देश-दुनिया GST लागू होने से रेल सफ़र होगा महंगा.....

GST लागू होने से रेल सफ़र होगा महंगा.....

नई दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)-जीएसटी लागू होने के बाद रेलवे किराया मंहगा हो जायेगा|पहले की अपेक्षा अब एसी और फर्स्ट क्लास के यात्रियों को ज्यादा किराया देना होगा। क्योंकी GST लागु होने के बाद टिकट किराये पर सर्विस टैक्स 4.5 फीसद से बढ़कर 5 फीसद हो जाएगा।
रेल मंत्रालय के अनुसार जीएसटी में सर्विस टैक्स रेलवे के सिर्फ एसी और फर्स्ट क्लास टिकट पर देय होगा
रेलवे ने जीएसटी लागू करने के लिए हर राज्य में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वह नया टैक्स रेलवे सिस्टम में लागू करवाने में मदद करेगा। रेलवे पर जीएसटी का असर आंकने के लिए कंसल्टेंट भी नियुक्त किया गया है। चूंकि जीएसटी में रजिस्ट्रेशन पैन के आधार पर होता है। इस वजह से रेलवे ने पैन नंबर ले लिया है।

Share:

Leave a Comment