नई दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी):-पीएम 4 दिन के विदेश दौरे पर रवाना हो गए हैं। उनका पहला दौरा पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन होगा। वे एक दिन के इस दौरे पर वह पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के साथ कई बाइलैटरल मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच साइंस और कल्चर से जुड़े कुछ करार हो सकते हैं। ऐसा 17 साल बाद हो रहा है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री पुर्तगाल में होगा।