नई दिल्ली(enewsmp.com)मोदी सरकार की 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रोजेक्ट में 30 नए शहरों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा|
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आज 30 शहरों की सूची जारी की| इन शहरों में मध्यप्रदेश के 2 शहर सतना और सागर का भी नाम हैं| इन शहरों में 5 साल में 500 करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे, हर साल प्रत्येक शहर को 100 करोड़ मिलेंगे|
जिन 30 शहरों के नाम आज घोषित हुए हैं वो इस प्रकार हैं:-तिरुवनंतपुरम, नयारायपुर, राजकोट, अमरावती, पटना,करीमनगर ,मुजफ्फरपुर ,पुडुचेरी, गांधीनगर, श्रीनगर, सागर, कर्नाल, सतना, बेंगलुरू, शिमला, देहरादून, तिरुपुर, पिंपरीचिंचवाड़, बिलासपुर, पासीघाट, जम्मू, दाहोद, तिरुनेलवेली, थुटुकुड़ी, त्रिचिरापल्ली, झांसी, ऐजवल, इलाहाबाद, अलीगढ़, गंगटोक