नई दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आज अपना नामांकन भरेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। कोविंद के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान लगभग 20 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। कोविंद सुबह के 11.45 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जानकारी के अनुसार नामांकन पत्र के चार सेट तैयार किए गए हैं, जिनपर मोदी, शाह, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू तथा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के हस्ताक्षर होंगे। 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कोविंद की जीत तय मानी जा रही है, हालांकि मुकाबला होना तय है। विपक्षी पार्टियों ने गुरुवार को लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है