लखनऊ(ईन्यूज़एमपी)-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ पहुंचें। प्रधानमंत्री के लखनऊ कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं योग दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है, प्रधानमंत्री लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में 55 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ही सारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.